बहस

बहस

दर्दे दिल को तडपाने से क्या फायदा,
हम पे खंजर चलाने से क्या फायदा,,
जिन दीवारों का फाउंडेशन शुरू में ही लडखडाये,
उस पर लिंटर लगाने से क्या फायदा,,...०१
चैन मिलता नहीं अब तो रोये बिना ,
वो लम्हे गुजरते हैं सोये बिना,,
आज हमे भी सताते हैं दिल के वो अरमां,
ऐसे सपने दिखने से क्या फायदा,,...०२
जिंदगी की अधूरी कहानी है ये,
तेरे चाहत की दुनिया दीवानी है ये,,
ऐसी प्रेम आग में साथ तेरा पकड़के,
इसमें खुद को जलाने से क्या फायदा,,....०३
शोले बनकर बरस दे उन सितारों पर जाकर,
घाव भर दे नया इन जख्मों में आकर,,
दर्द तीखी तरंगे जो दिल में यूँ भर दे,
ऐसी बंशी बजने से क्या फायदा,,.....०४
राज क्या है ये दिल का बताएं तुम्हें,
दिल का सपना है कैसे दिखाएँ तुम्हें,,
इया अजोरिया को कलि अन्हरिया जो कर दे,
ऐसा दीपक जलने से क्या फायदा,,.....०५
कहते बहते हैं झरने ऐ मेरे सनम,
गिर न उल्टा सकेंगे है तेरी कसम ,,
अरे हम दीवाने जो है उस पुरानी लता के ,
हम बिजली गिराने से क्या फायदा,,.....०६
यूँ नखरे बनके ना आया करो ,
कृष्ण भौरों के जैसे गुनगुनाया ना करो ,,
जिनका अहसास दिल पर कभी ना पड़े ,
ऐसी हमदर्दी जताने से क्या फायदा,,....०७
दर्द हो ना सका तेरी जुल्मों के कम ,
कैसे जीते हैं यूँ तेरी यादों में हम,,
असर है ये उनकी जिन्हें जख्मी बना दे,
ऐसे मरहम लगाने से क्या फायदा,,.......०८
फूल खिलते नहीं यूँ फिजाओं में ऐसे,
दर्द कितना है हमको बताएं तो कैसे,,
ऐसे आँसू बहाने से क्या फायदा ,बीच सागर ग़मों में 'साहनी' के लिए ,
ऐसी आशा दिलाने से क्या फायदा,,.....०९

Comments

Popular posts from this blog

मंजिल

एहसास

आँखें